जिला चिकित्सालय उमरिया को मिले 2 एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट जनरल एनेस्थीसिया में ऑपरेशन शुरू
जिला जिला चिकित्सालय उमरिया में काफी लम्बे अरसे से एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट की कमी बनी हुई थी, जिसकी मांग समय समय पर जिलेवासियों द्वारा उठाई जा रही थी. एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट की कमी होने से जिला चिकित्सालय में मौजूद अनुभवी डॉक्टर्स के अनुभव का लाभ जिलेवासियों को नही मिल पा रहा था. हर एक छोटे से बड़े मामले मजबूरन रेफर करने पड़ते थे.
लेकिन कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य, सीएमएचओ सहित सिविल सर्जन डॉ के सी सोनी के सतत प्रयास से जिला चिकिस्तालय उमरिया को अब डॉ सरफराज अहमद, और डॉ श्रेया बागडिया के रूप में दो-दो एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट मिल चुके है. यही नही एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट के जिला चिकित्सालय में कदम रखते ही जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एवं आर्थोपेडिक स्पेस्लिस्ट डॉ के सी सोनी के द्वारा एक सफल आर्थोपेडिक सर्जरी जनरल एनेस्थीसिया में 10 जनवरी को की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें : Vedio : MP के इस शहर में दिखा दुर्लभ सफ़ेद कौवा बड़े दिलचस्प है रंग बदलने ये दो कारण
सिविल सर्जन एवं आर्थोपेडिक स्पेस्लिस्ट डॉ के सी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की मरीज को पूरी तरह से बेहोस करके ऑपरेशन करना सिर्फ एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट की मौजदूगी में ही संभव हो पता है. ऐसे में जब जिला चिकित्सालय में 2-2 एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट आ चुके है अब जिला चिकित्सालय में जनरल एनेस्थीसिया में हड्डी,पेट के आपरेसन सहित बच्चादानी के आपरेसन करना संभव होगा.
यह भी पढ़ें : Hit & Run Umaria : वर्षा पेट्रोल पंप के पास मिला छत विछत अवस्था में युवक का शव उठे ये बड़े सवाल ?