मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
MP News : बारात जाने के पहले निकल गया जनाजा
सगाई होने के पहले ही युवक ने की आत्महत्या
विदिशा जिले कुरवाई मंडी बामोरा के एरान गांव का मामला
स्थानीय पुलिस ने शब पोस्टमार्टम कर मामले को जांच में लिया
विदिशा जिले के कुरवाई मंडी बामोरा क्षेत्र में सगाई होने से पहले एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जाता है कि मंडी बामोरा गांव से 12 किलोमीटर दूर एरन गांव के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला युवक के परिजन गोद भराई की रस्म के लिए लड़की वालों के यहां जाने वाले थे लेकिन युवक की मौत के बाद घर में मातम सा छा गया ।
पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लिया और सब को पेड़ से उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया सब की पहचान अशोक पुत्र दयाचंद कुशवाहा निवासी गांव एरन के रूप में की गई घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया।