ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार-विभाग के उपसंचालक की भूमिका भी संदिग्ध । कोठी रोड पर उज्जैन लोकायुक्त ने मारा छापा, किसानों से सरकारी सब्सिडी में मांग रहे थे 15% कमिशन ।
कोठी पेलेस के पास उधान विभाग के बाहर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शैतान सिंह निमामा को लोकायुक्त की उज्जैन टीम 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
किसान को मिलने वाली अनुदान की राशि में कमीशन मांगने को लेकर हुई कार्यवाही। बड़नगर में कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में पदस्थ अधिकारी शैतान सिंह ने निनामा ने 2 किसानों को पाली हाउस की मिलने वाली सब्सिडी में से 15 पर्सेंट कमीशन की रिश्वत देने के लिए किसान को उज्जैन कोठी रोड स्थित उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक कनेल के ऑफिस में बुलवाया था और फिर कोठी रोड स्थित साइकिल स्टैंड पर जाकर रिश्वत के 20 हजार रुपए लिए उज्जैन लोकायुक्त ने तत्काल कार्यवाही करते हुए निनामा को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि इस मामले में उपसंचालक कनेल की भूमिका भी संदिग्ध है जिसकी जांच की जाएगी।