विदेशी दूल्हे संग हिंदू रीति रिवाज से साथ जन्मों के बंधन में बंधी देशी वधु , विदेशी दूल्हे ने देशीदुल्हन के साथ शादी कर बदला अपना नाम, इटली के गुइदोने हिन्दू धर्म अपनाकर अब हुए पंडित गोविन्द शर्मा।
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में आज देसी दुल्हन का विवाह विदेशी दूल्हे के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ वेद मंत्रोच्चार सहित सात फेरों के साथ संपन्न हुए, जिसमें मंडप , मायना, हल्दी, मेहंदी टीका तथा हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह के सात फेरे पूरे तीन दिन का वैवाहिक कार्यक्रम खजुराहो में संपन्न हुआ ।
खजुराहो कासा दी विलियम के ओनर सुधीर शर्मा की पुत्री सरिता शर्मा की शादी इटली निवासी गुईदो जो अब पंडित गोविंद शर्मा बन गए हैं के साथ वैवाहिक रश्मों रिवाज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुए, वैवाहिक रस्मों रिवाज में भले ही यह दोनों विदेश में रहते हैं लेकिन पूरे भारतीय संस्कारों की झलक इस जोडे में पूरी तरह से संस्कार दिखे ।
बाकायदा इटली से दूल्हे राजा के परिजन, माता-पिता, रिश्तेदार, सगे संबंधी एवं मित्रों सहित बारात खजुराहो आई तीन दिनों तक विधिवत वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें पंडित सुधीर शर्मा के परिजन व उनके इष्ट मित्रों ने इस वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरिता एवं गोविंद शर्मा के वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए ।
सुधीर शर्मा ने बताया कि उनके दामाद जिनका नाम गोइडो था अब वह पंडित गोविंद शर्मा बन गए हैं और वह पूरी तरह से हिंदू धर्म अपना कर हिंदू हो गए हैं तथा खजुराहो से मतंगेश्वर भगवान की छायाचित्र ले जाकर अपने घर में स्थापित करेंगे ।