छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का मामला
तीन आरोपियों को पकड़ा गया है
गर्लफ्रेंड और मौज मस्ती के लिए की लूट
पकड़े तीनों ही आरोपी देवास के रहने वाले
इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी ब्रोकर के कर्मचारी के साथ हुई₹500000 की लूट मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें ताश में आरोपियों ने बताया कि महंगे शौक और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए की थी लूट की वारदात फिलहाल पुलिस ने आरोपी से रुपए बरामद किए हैं तो वही पूछताछ की जा रही है…।
दरअसल पूरा मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर प्रॉपर्टी होकर के कर्मचारी सुनील शर्मा के साथ लूट का मामला है जिसमें फरियादी को पेट्रोल पंप पर धक्का मार कर वहां की डिक्की में से बैग लूटकर देवास के युवक फरार हो गए थे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने धीरज उर्फ चिंटू, अजय चौहान सहित अमीन शेख को गिरफ्तार किया गया है और उनसे 2 लाख 47 हजार रुपए नगर और जिस बैंक अकाउंट में ₹1 लाख की राशि डाली गई थी उसे सीज कर दिया गया है तुम वही बात सामने आई है कि इन्हें पहले ही मालूम था कि प्रॉपर्टी होकर का कर्मचारी आए दिन लाखों रुपए लेकर आता जाता है और इसी आधार पर देवास से इंदौर पहुंचे और पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी के आधार पर ही इन्हें पकड़ा गया है और इनसे जो लूट में उपयोग किया हुआ वहां ने वह अभी बरामद कर लिया गया है।