25.1 bhopal

---Advertisement---

सतना मैहर बायपास में तेज रफ्तार बस पलटी करीब 40 यात्री हुए घायल, जिनमे 9 की हालत गंभीर

सतना मैहर बायपास में तेज रफ्तार बस पलटी, खागा से नागपुर जा रही थी बस, बस में सवार करीब 35 से 40 यात्री हुए घायल, जिनमें से करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए, घायलों को उपचार के लिए ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

सतना मैहर बायपास में तेज रफ्तार बस पलटी करीब 40 यात्री हुए घायल, जिनमे 9 की हालत गंभीर

सतना मैहर बायपास में तेज रफ्तार बस पलटी, खागा से नागपुर जा रही थी बस, बस में सवार करीब 35 से 40 यात्री हुए घायल, जिनमें से करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए, घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल, सभी घायलों का उपचार जारी है, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

सतना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतना/मैहर बायपास संगम बेला पैलेस के सामने तेज रफ्तार बस क्रमांक AR 06 A 8418 अनियंत्रित होकर पलट गई, बस खागा से नागपुर की ओर जा रही थी, बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, बताया जा रहा है कि बस की गति तेज होने की वजह से सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह भीषण हादसा हो गया और बस सड़क से करीब 15 फिट नीचे जा गिरी और पलट गई, बस में यात्रा कर रही महिलाएं बच्चों सहित बड़े बूढ़े बुजुर्ग भी शामिल थे, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीएसपी और थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ पहुंच गए, वही जिन घायलों को मामूली चोटे आई हैं उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था कराई गई, इसके साथ ही गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस बारे में बस में सवार यात्री से जब बात की गई तो यात्रियों की माने तो बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसकी वजह से बाइक सवार सामने आते ही बस चालक ने बस को सड़क से नीचे उतार दिया और यह घटना घट गई, यात्री ने कहा की लोगों के जान में जान आई कि दूसरा जीवन मिल गया अन्यथा हमें नहीं पता था कि हम कहां होंगे।

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!