राज्यपाल मंगुभाई पटेल 9 मार्च को जिले के प्रवास में रहेंगे MP News
मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार 9 मार्च 2024 को प्रातः 9ः15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10ः55 बजे अनूपपुर जिले के इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक हैलीपैड पहुंचेंगे। तत्पश्चात् प्रातः 11 से 11ः15 बजे तक आईजीएनटीयू अमरकंटक के गेस्ट हाऊस में रुकने के पष्चात् प्रातः 11ः15 बजे ग्राम सरहाकोना के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11ः20 बजे ग्राम सरहाकोना पहुंचेंगे एवं प्रातः 11ः20 से दोपहर 12ः15 बजे तक बैगा समुदाय के स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। दोपहर 12ः15 बजे सर्किट हाऊस अमरकंटक के लिए प्रस्थान कर दोपहर 12ः45 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे।
दोपहर 12ः45 बजे से दोपहर 2ः55 बजे तक सर्किट हाऊस अमरकंटक में रहेंगे। दोपहर 3 बजे सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल अमरकंटक पहुंचेंगे एवं आदिवासी संस्कार केन्द्र के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 4ः30 बजे इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 5 बजे हैलीपैड पहुंचेंगे। तत्पश्चात् शाम 5ः05 बजे हैलीकॉप्टर से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।