Shorts Videos WebStories search

LPG गैस से भरा टैंकर ड्राईवर की लापरवाही से पलटा,हो रहा हैं गैस का तेज रिसाव घट सकता हैं बड़ा हादसा

Editor

whatsapp

LPG Gas : शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास एक एलपीजी से भरा गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से लगातार एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है एहतियातन के तौर पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा की दृष्टि को लिहाज रखते हुए पुलिस ने हाईवे के एक पट्टी को जाम कर दूसरी पट्टी से वाहनों को निकालने का कार्य किया जा रहा है।

एसडीओपी विजय यादव SHIVPURI

जानकारी के अनुसार गुना जिले के विजयपुर के GAIL India से LPG Gas को भरकर यह टैंकर गाजियाबाद के लोनी की ओर जा रहा था तभी यह ट्रक अनियंत्रित होकर पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के लगभग आधा किलोमीटर दूर पलट गया। LPG Gas से भरे हुए टैंकर के पलट जाने के बाद टैंकर में से भारी मात्रा में गैस का रिसाव होना शुरु हो गया। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही मौके पर कोलारस SDOP विजय यादव सहित लुकवासा कोलारस थाना पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया। हालांकि कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही परंतु कोलारस थाना पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हाईवे को Oneway करवा दिया।

 

गैस टैंकर चालक विनोद कुमार ने बताया कि विजयपुर स्थित GAIL India से LPG Gas भरकर गाजियाबाद के लोनी के लिए निकला हुआ था इसी बीच उसका टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद गैस के टैंक से रिसाव होने लगा है।

 

जानकारी के अनुसार LPG GAS के टैंकर का चालक शराब के नशे में धुत था इसी के चलते यह हादसा घटित हुआ है,एसडीओपी विजय यादव ने बताया की मौके पर सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं टैंकर में से गैस का लगातार रिसाव हो रहा है गेल इंडिया के रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी गई है उक्त टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर टैंक से हो रहे एलपीजी गैस के रिसाव को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

 

जानकारी के अनुसार LPG GAS के हो रिसाब का संपर्क अगर इस बीच आग से हो जाता है तो एक बड़े क्षेत्र को यह गैस से भरा हुआ टैंकर प्रभावित कर सकता है हालांकि पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तेद है और हर होने वाली अनहोनी को रोकने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं।

विनोद टैंकर चालक
GAIL INDIA LPG Gas गुना शिवपुरी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!