Shorts Videos WebStories search

रोड नहीं तो वोट नहीं, चुनाव आते ही आम जनता का दर्द सड़कों पर MP News

Sub Editor

रोड नहीं तो वोट नहीं, चुनाव आते ही आम जनता का दर्द सड़कों पर
whatsapp

लोकसभा चुनाव आते ही आम जनता की दुख तकलीफें अब सार्वजनिक होनी शुरू हो गयी हैं। वो इसलिए कि ये ऐसा मौका होता है जिसमे जनता सर्वोपरि होती है। मामला है बैतूल के ख़ंजनपुर इलाके का जहां रहने वाले लोग पिछले लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन सड़क की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार अनसुनी की गई तो अब इस इलाके में रहने वाले लगभग 1000 लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

लोगों का कहना है कि सड़क बनाने के लिए नगर पालिका जिला प्रशासन सहित सांसद विधायक तक की मिन्नतें की गई लेकिन हम मतदाताओं की मांगों को अनसुना कर दिया गया। सड़क नहीं होने से गन्दगी का आये दिन लोगों को सामना करना पड़ रहा है। अब समय आ गया है अपने अधिकारों का उपयोग करने का रोड नहीं तो वोट नहीं, पहले रोड़ बाद में वोट, जो भी है लेकिन ये सच है कि जनप्रतिनिधियों को आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखने की जरूरत है।

रोड नहीं तो वोट नहीं, चुनाव आते ही आम जनता का दर्द सड़कों पर
No roads no votes, common peoples pain on the streets as soon as elections come
Madhya Pradesh बैतूल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!