स्टेट न्यूजक्राइममध्य प्रदेश

MP Crime News : मैहर में ईटा भट्टा मे पड़ी मिली पति पत्नी की लाश,हत्या की जताई जा रही आशंका

    RNVLive

दरअसल मैहर थाना अंतर्गत धतूरा गांव से लगे रूपगंज में ईट के भट्टे के पास पति पत्नी की लाश पड़ी मिली, शव इस तरह संदिग्ध मिलने से इलाके मे हड़कप मच गया बताया गया की ईटा भट्टा मे काम करने वाले रामू कोल और उसकी पत्नी की बीती रात लाश पड़ी मिली , सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इलाके मे सनसनी मच गयी, घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंचे मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी व पुलिस बल, मामले की जाँच मे जूटे , अभी तक हत्या के संबंध मे कोई साक्ष्य सामने नहीं आए है, पुलिस अलग अलग एंगल से मामले की तफ़सीस मे जुटी हुई है ।

वही घटना की जानकारी लगते ही रीवा रेंज डीआईजी फॉरेनसिक टीम और डॉग टीम के साथ मौके पर पहुचे और मामले की जांच की इस पुरे मामले पर जानकारी देते हुए रीवा रेंज के डीआईजी बे बताया की दोनों मृतक ईंट बनाने के लिए रात को आये थे उसी दौरान इन पर हमला हुआ आरोपियों ने चेहरे पर ईट से हमला किया है हालकी मृतको के आपकी दुश्मनी की जानकरी भी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है अभी तक कोई भी तथ्य सामने नहीं आये है।

MP Crime News : मैहर में ईटा भट्टा मे पड़ी मिली पति पत्नी की लाश,हत्या की जताई जा रही आशंका
MP Crime News Dead body of husband and wife found lying in brick kiln in Maihar suspicion of murder being raised

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker