ADGP डीसी सागर पहुचें नौरोजाबाद लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ
होली पर्व के दौरान नगर नौरोजाबाद और पाली में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शहडोल जोंन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर नौ रोजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने एसडीओपी पाली शिव चरण बोहित एवं टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी एवं पुलिस बल के साथ में नगर के कोने कोने में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वही पीपल चौक नौरोजाबाद और पांच नंबर कालोनी में होली का उत्सव मना रहे युवाओं के बीच में पहुंच कर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की सपथ भी युवाओं को दिलाई गई..
आपको बता दें कि नगर नौरोजाबाद में टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में होलिका दहन से लेकर के रंग उत्सव तक लगातार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर में सतत पेट्रोलिंग की जा रही है वहीं ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से जाँच कर शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ वालों के खिलाफ कारवाइयां भी लगातार की जा रही हैं.
टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया नौरोजाबाद नगर में कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम के तहत चार कार्यवाही भी बीते 2 दिनों के अंदर की गई है.
टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी ने नगर वासियों से अपील की है कि नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें यदि कहीं कोई असामाजिक तत्व के द्वारा नगर की शांति में खलल डालने का काम करें तो इसकी तत्काल जानकारी नौ रोजाबाद पुलिस को दें.