Shorts Videos WebStories search

ADGP डीसी सागर पहुचें नौरोजाबाद लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

Group Editor

ADGP डीसी सागर पहुचें नौरोजाबाद लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ
whatsapp

होली पर्व के दौरान नगर नौरोजाबाद और पाली में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शहडोल जोंन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर नौ रोजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने एसडीओपी पाली शिव चरण बोहित एवं टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी एवं पुलिस बल के साथ में नगर के कोने कोने में घूम कर  सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वही पीपल चौक नौरोजाबाद और पांच नंबर कालोनी में होली का उत्सव मना रहे युवाओं के बीच में पहुंच कर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की सपथ भी युवाओं को दिलाई गई..

ADGP डीसी सागर पहुचें नौरोजाबाद लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ
ADGP DC Sagar reached Naurojabad took stock of security arrangements administered oath of 100% voting

आपको बता दें कि नगर नौरोजाबाद में टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी के नेतृत्व में होलिका दहन से लेकर के रंग उत्सव तक लगातार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर में सतत पेट्रोलिंग की जा रही है वहीं ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से जाँच कर शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ वालों के खिलाफ कारवाइयां भी लगातार की जा रही हैं.

टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया नौरोजाबाद नगर में कोलाहल नियन्त्रण अधिनियम के तहत चार कार्यवाही भी बीते 2 दिनों के अंदर की गई है.

ADGP डीसी सागर पहुचें नौरोजाबाद लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ
ADGP DC Sagar reached Naurojabad took stock of security arrangements administered oath of 100% voting

टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी ने नगर वासियों से अपील की है कि नगर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें यदि कहीं कोई असामाजिक तत्व के द्वारा नगर की शांति में खलल डालने का काम करें तो इसकी तत्काल जानकारी नौ रोजाबाद पुलिस को दें.

ADGP डीसी सागर पहुचें नौरोजाबाद उमरिया नौरोजाबाद
Group Editor

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में ग्रुप एडिटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!