एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पड़ोसी ने पुराने विवाद में एक शख्स का कान काट लिया, जिससे उसके कान का निचला हिस्सा कटकट अलग हो गया, पीड़ित की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने कान काटने वाले पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है
अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा निवासी स्वामीदीन वासुदेव का उसके पड़ोस में रहने वाले हीरा लाल वासुदेव से जमीनी मामले को लेकर पुराना विवाद चल रहा , इसी विवाद को लेकर अक्सर इनके बीच वाद विवाद होता रहता है। जमीनी विवाद को लेकर रंजिश रखने वाले हीरालाल स्वामीदीन के घर के सामने फरसा लेकर गाली गुफ्तार कर रहा था, स्वामीदीन के मना करने पर वह उसके ऊपर फरसे से हमला कर दिया।
इस दौरान मौके मौजद स्वामीदीन की पत्नी ने बीच बचाव कर फरसा छुड़ा लिया ,तभी हीरालाल स्वामीदीन के ऊपर लपट कर मारपीट करने लगा , इस दौरान स्वामीदीन खयड का बचाव करते हुए हीरालाल को पकड़ लिया तभी हीरालाल ने स्वामीदीन का दाहिना कान काट लिया, कान का निचला हिस्सा हीरा के मुह में ही रह गया, इस बीच पड़ोस के लोगो ने बीच बचाव कर दोनो को अलग कर दिया, पीड़ित ने काटा हुआ कान लेकर मामले की शिकायत अमलाई थाने में की पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पिता हीरालाल वासुदेव व उसके पुत्र रवि वासुदेव के विरुद्ध धारा 294,323,324,506,34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

वही इस पूरे मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर राघवेन्द्र द्विवेदी का कहना है कि मामूली बात को लेकर दो लोगो मे विवाद हुआथा, विवाद के दौरान एक नए दूसरे का कान काट लिया, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की गई है।
Article By : Ajay