25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

कोयलारी हत्याकांड : घटनास्थल पर पहुँचें AGDP डीसी सागर पढ़िए बड़ा अपडेट

कोइलारी में हुए गंभीर मारपीट के मामले में नरवार निवासी युवक की मौत के बाद उमरिया पुलिस एक्टिव मॉड पर हैं. घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन डीसी सागर ने ने पहुच कर बारीकी से  मुयायना किया है. ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कोयलारी हत्याकांड : घटनास्थल पर पहुँचें AGDP डीसी सागर पढ़िए बड़ा अपडेट

कोइलारी में हुए गंभीर मारपीट के मामले में नरवार निवासी युवक की मौत के बाद उमरिया पुलिस एक्टिव मॉड पर हैं. घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन डीसी सागर ने ने पहुच कर बारीकी से  मुयायना किया है. युवक के साथ जहाँ मारपीट हुई और उसके बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए जिस घर में घुस गया था उसके साथ साथ युवक जहा अचेत अवस्था में पुलिस को मिला है सभी स्पॉट का डीसी सागर ADGP शहडोल ने मुयायना किया है.इसके बाद उन्होंने FSL की टीम को अविलम्ब घटना स्थल का निरिक्षण करवाने के निर्देश भी जिले के पुलिस अधिकारीयों को दिए है. 

3 हुए गिरिफ्तार की पर 30000 का ईनाम 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन डीसी सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि छह आरोपियों में से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.वहीं बाकी तीन आरोपियोंपर ₹30000 का इनाम घोषित किया जाता है.तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालेव्यक्ति को ₹30000 का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : गंभीर अवस्था में घायल युवक खेत में मिला अचेत अवस्था में इलाज के दौरान हुई मौत 6 पर हत्या का प्रकरण दर्ज एक गिरफ्तार

error: NWSERVICES Content is protected !!