25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Katni News : दृष्टिबाधित कृष्णा ने ढोलक की थाप पर गया भजन,सुरीली आवाज सुन मंत्रमुग्ध हुए कलेक्टर,देखें Vedio

Katni News : प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने में बाधक नही बन सकती,अक्सर हम नाकामी का ठीकरा बहाना बनाकर किसी और पर फोड़ देते हैं,लेकिन कटनी जिले के बहोरिबंद तहसील के तिगाव ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Katni News : प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने में बाधक नही बन सकती,अक्सर हम नाकामी का ठीकरा बहाना बनाकर किसी और पर फोड़ देते हैं,लेकिन कटनी जिले के बहोरिबंद तहसील के तिगाव में निवासरत दृष्टिबाधित कृष्णा जीता जागता उदाहरण है.जानिए कौन हैं कृष्णा

 

कहा हैं पूरा मामला

दरअसल कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद कटनी जिले की बहोरिबंद तहसील के तिगवा ग्राम में पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित मां शारदा मंदिर और मंदिर परिसर का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरिक्षण के दौरान कलेक्टर की नजर दृष्टिबाधित कृष्णा पर पड़ी,वही स्थानीय जनों में कलेक्टर के सामने दृष्टिबाधित कृष्णा की तारीफों के पुल बाँध दिए तब क्या था कलेक्टर ने दृष्टिबाधित कृष्णा को अपना हुनर दिखने का अवसर दे डाला.

दृष्टिबाधित कृष्णा ने सुनाया कृष्ण भजन :

कलेक्टर ने जैसे ही कहा सुनाओ दृष्टिबाधित कृष्णा ने अपने नन्हे नन्हे हाथों से ढोलक पर थाप देनी सुरु कर दी और मशहूर कृष भजन दही खा लो मटकिया नै फोड़ो……..नै फोड़ो..….. कान्हा नै फोड़ो को गाना चालू कर दिया.कम उम्र कृष्णा के सधे हाथों से ढोलक पर थाप पडते ही गूंजे सुरों और संगीत के साथ दिव्यांग कृष्णा के गले से निकली सुरीली आवाज पर मंत्रमुग्ध हो कलेक्टर अवि प्रसाद ने पूरी तल्लीनता से लोकगीत सुना।

देखें वीडियो :

https://youtu.be/taNL-Ky0avQ

कौन हैं दृष्टिबाधित कृष्णा:

कटनी जिले की बहोरिबंद तहसील के तिगवा ग्राम में निवासरत एक मजदूर परिवार से ताल्लुक रखता हैं कृष्णा जबलपुर स्थित मूक और बधिर विद्यालय में अध्यनरत हैं स्कूल में ही उसने गायन और वादन को लेकर प्रशिक्षण लिया है.और इनदिनों छुट्टियों में गाँव आया हुआ है.

 

कलेक्टर ने किया पुरुस्कृत :

ढोलक की थाप पर सुनाए भजन से अविभूत होकर कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिव्यांग कृष्णा के गायन कला की जमकर सराहना की और उसकी पढाई के बारे में पूछा साथ ही कलेक्टर ने कृष्णा को पुरुस्कृत भी किया.

 

 

error: NWSERVICES Content is protected !!