स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
उमरिया में मनाई गई महावीर जयंती कलेक्टर उमरिया को किया गया सम्मानित
उमरिया नगर में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विमान चल समारोह भी निकाला गया। उमरिया शहर के पाली रोड में स्थित मुख्य जैन मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
चल समारोह के दौरान जैन भक्त जनों के द्वारा झूमते नाचते गाते खलेसर रोड गांधी चौक विनोबा मार्ग से होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुँचें जहां महावीर स्वामी जी का रुद्राभिषेक किया गया और भजन कीर्तन आरती की गई बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
जैन मंदिर परिसर में उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन को सम्मानित भी किया गया है।कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डी के जैन सहित अरविंद जैन, बसंत जैन, ऋषि जैन, बंटी जैन, शरद जैन एवं भारी संख्या में जैन समुदाय की महिलाएं बच्चे पुरुष बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे।