Shorts Videos WebStories search

MP News : जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय के स्टाल में,शेयर किया मोदी से जुड़ा ये किस्सा

Editor

whatsapp

MP News : उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र की विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने गुजरात के दौरे के दौरान बड़नगर रेलवे स्टेशन पहुंच कर उस चाय के स्टाल का अवलोकन किया जिसमे बचपन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पिता जी के साथ चाय की दुकान में हाथ बटाते थे।


जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने लिखा :

अविस्मरणीय यादें l बड़नगर गुजरात कर्मवीर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की अविस्मरणीय यादों को संजोता बड़नगर वैश्विक नेता व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह नगर है बड़नगर जोकि अपने आप में महत्वपूर्ण है बड़नगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की यादों को संजोए हुए हैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जीवन में गुजरात के बड़नगर रेलवे स्टेशन का अहम रोल रहा है यह वही रेलवे स्टेशन है, जहां बचपन में नरेंद्र मोदी चाय बेचा करते थे। यह रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह बदल चुका है, यहां महत्वपूर्ण निर्माण कार्य कराए गए हैं सौंदयीकरण सहित तमाम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो चुका है। गुजरात के बड़नगर में जन्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाई बहनों में तीसरे हैं उनके पिता बड़नगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम करते थे स्कूल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पिता के काम में हाथ बताते थे जोकि आज भी चाय का स्टाल रेलवे स्टेशन में मौजूद है राष्ट्रीय संपत्ति घोषित होने के बाद भारत सरकार के अधीनस्थ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचपन भले ही अभाव व गरीबी में गुजरा हो लेकिन वे स्वभाव से बेहद हिम्मती थे


सुनाया यह किस्सा :

एक किस्सा है कि जब वह छोटे थे तो बड़नगर के शिमिषठा तालाब में अक्सर नहाने जाया करते थे उन्हें पता नहीं था कि उसमें मगरमच्छ भी है बालपन में यहां से वह एक मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर घर ले आए, उनकी मां हीराबेन ने जब यह देखा तो बहुत नाराज हुई और बाद में मां की डांट सुन कर वह मगरमच्छ के बच्चे को वापस छोड़ आए।

Khabarilal

बताया बड़नगर का महत्व :

बडनगर का अपना आध्यात्मिक महत्व भी है श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर अपनी शिल्प कृतियों के लिए प्रसिद्ध है मंदिर की दीवारों पर पुराण, रामायण, महाभारत और अन्य कथाओं का चित्र चित्रों के माध्यम से किया गया है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है गुजरात का बड़नगर भारतीय संस्कृति का एक प्राचीन नगर है उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले में ही मोढेरा में स्थित सूर्य मंदिर भी अति प्राचीन है दोनों प्राचीन भारत की वैभवशाली संस्कृति स्थापत्य कला का सर्वोत्तम उदाहरण है l

MP News उमरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता जी का चाय का स्टाल मानपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!