Khandava में शराब दुकान पर बना अवैध अहाते पर चला बुलडोजर
स्थानीय निवासियों की शिकायत पर कार्रवाई
MP News : खंडवा के लाल चौकी के पास शराब दुकान पर चल रहे अवैध अहाते को जिला प्रशासन की टीम ने आज तोड़ा दिया। स्थानीय निवासियों की लगातार जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी की इस शराब दुकान पर अवैध अहाता चल रहा है और यह लोग बैठक कर शराब पी रहे है। जिससे यहां से निकलने वाली महिलाएं बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए आज जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस अवैध अहाते को सख्ती के साथ तोड़ दिया।
खंडवा एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, लाल चौकी के पास लाइसेंसधारी शराब दुकान संचालित होती है । लेकिन यहां के स्थानीय निवासियों की शिकायत थी की लोग यह से शराब खरीद कर यही बैठकर पीते है और जिससे यह असामाजिक तत्व इकट्ठा होते है । इससे लोगो को परेशानी होती है। यहां के स्थानीय निवासियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था की उनकी समस्या का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो वह लोग लोकसभा के मतदान का बहिष्कार करेंगे। शिकायत पर जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध अहाते को हटा दिया। शराब दुकान के आसपास जो भी अतिक्रमण था उसे भी हटाया गया।