25.1bhopal

---Advertisement---

7 मई को बैतूल जिले होने वाले चुनाव के पहले बटने थें पंखे और मिक्सर FST टीम ने किया जप्त

बैतूल जिले की अंतर्राजीय बॉर्डर पर तैनात एफएसटी टीम ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में पंखे और मिक्सर ग्राइंडर बरामद किए है। लोकसभा चुनाव के दौरान इस सामग्री को मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने के संदेह में ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

7 मई को बैतूल जिले होने वाले चुनाव के पहले बटने थें पंखे और मिक्सर FST टीम ने किया जप्त

बैतूल जिले की अंतर्राजीय बॉर्डर पर तैनात एफएसटी टीम ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में पंखे और मिक्सर ग्राइंडर बरामद किए है। लोकसभा चुनाव के दौरान इस सामग्री को मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने के संदेह में टीम ने यह कार्यवाही की है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में बनी अंतर्राजीय चैकपोस्ट बड़गांव पर सफेद रंग के पिकअप वाहन में बड़ी संख्या में भरे पंखे और मिक्सर ग्राइंडर होने पर चैक पोस्ट पर मौजूद एफएसटी टीम ने वाहन चालक से सामग्री का बिल मांगने पर बिल नहीं दिखाया गया।

7 मई को बैतूल जिले होने वाले चुनाव के पहले बटने थें पंखे और मिक्सर FST टीम ने किया जप्त
7 मई को बैतूल जिले होने वाले चुनाव के पहले बटने थें पंखे और मिक्सर FST टीम ने किया जप्त

3 घंटे बाद वाहन चालक ने टीम को वॉट्स ऐप पर एक ही सामग्री के अलग अलग बिल दिखाए,बिलों में सामान का जीएसटी भी भरा नहीं गया था। टीम को मतदाताओं को लुभाने के लिए यह सामग्री ले जाने का संदेह होने पर पूरे सामान को जप्त कर लिया गया है। टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है। बता दें की 7 मई को बैतूल जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान होना है ऐसे में निर्वाचन आयोग बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटा हुआ है।

हालांकि अभी तक यह है कंफर्म नहीं हो पाया है कि किसी राजनीतिक दल के द्वारा यह षडयंत्र किया जा रहा था.कुल मिलाकर के विवेचना के उपरांत थी मामले से पर्दाउठ पाएगा.लेकिन जिस तरह से फस्ट टीम ने भारी मात्रा में पंखे और मिक्सर जप्त किए हैं उस तरह-तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गई हैं.

आदित्य

Related Articles

error: NWSERVICES Content is protected !!