राजगढ़ से इंदौर की और जा रही यात्री फकीरा बस अनियंत्रित होकर तिरला के समीप खरमपुर फाटे पर पलटी बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक सवारी मौजूद थे ।
Rajgarh से Indore जा रही बस पलटी 1 की मौत 6 गंभीर
घायलों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर घायलों को उपचार दिया गया हे।वही सीएसपी सहित तहसीलदार जिला अस्पताल पहुंचे घायलों से हाल चाल जा न रहे है।कुल 6 के घायल होने की खबर है। एक युवक की मौत की खबर है।
हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।
आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।