स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
बिलासपुर चौकी में HC शिवपाल रौतेल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
कोतवाली थाना अंतर्गत बिलासपुर चौकी में पदस्त HC शिवपाल रौतेल की सड़क हादसे में मौत होने की खबर है।
बताया जाता है कि अभी देर रात करीब 7.45 पर मृतक हेड कॉन्स्टेबल किसी शासकीय कार्य से बिलासपुर चौकी से हर्रवाह की ओर जा रहे थे,तभी सामने से दो पहिया वाहन की भिड़ंत हुई है।
जिसमे HC शिवपाल रौतेल की मृत्यु हो गई है।इस घटना की जानकारी लगते ही से पुलिस विभाग में मातम है,वही परिवार जनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मातम में है।सूत्रों की माने तो घटना के बाद मृतक हेड कॉन्स्टेबल शिवपाल रौतेल का शव जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ पुलिस पीएम आदि की कार्यवाही की तैयारी कर रही है।