Shorts Videos WebStories search

भोपाल का प्रेमी युगल रीवा में चढ़ा पुलिस के हत्थे जव जेहाद का एंगल आया सामने

Sub Editor

भोपाल का प्रेमी युगल रीवा में चढ़ा पुलिस के हत्थे जव जेहाद का एंगल आया सामने
whatsapp

रीवा जिले से है जहां प्यार का परवाना चढा इस कदर कि समाज के बंधन को तोड़कर भोपाल से रीवा शादी करने पहुंची प्रेमी युगल को पुलिस ने दबोचा जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि भोपाल के ऐस बाग के युवक युवती का प्यार का परवाना इस कदर चढा कि युवक युवती समाज के बंधन और नियमों को तोड़ते हुए शादी करने का फैसला किया लेकिन शादी मे युवती के परिजन रोड़ा बन रहे थे। क्योंकि युवक मुस्लिम समाज का है और यह होती हिंदू समाज के ब्राह्मण परिवार से है जिसकी वजह से शादी संभव हो पाना नामुमकिन था इसलिए यूवक युवती ने भोपाल से विंध्य क्षेत्र के रीवा में कदम रखा और युवक युवती एक दूसरे का जीवन भर साथ देने के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़ कर शादी के लिए रीवा कोर्ट पहुंचे जहां यूवक युवती शादी करने के लिए पेपर तैयार करवाने लगे।

लेकिन उन्हें क्या पता कि न्यायालय परिसर में शादी करने के लिए जाति और समाज के लोग रोड़ा बनेंगे हुआ भी कुछ ऐसा ही जैसे ही शादी के लिए युवक युवती अपना नाम बताने लगे तो अधिवक्ताओं ने शादी का विरोध करते हुए इस मामले से संबंधित थाना सिविल लाइन के पुलिस को अवगत कराया वहीं पुलिस को आता देख युवक मौका पाकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को थाने लाकर पूछताछ शुरू कि वही इस मामले की सूचना पाकर सिविल लाइन थाने बजरंग दल के लोग भी पहूंच गए वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि युवक और युवती का घर भोपाल के ऐसबाग मे है युवती के पिता सब्जी मंडी में काम करते हैं और युवक ड्राइविंग का काम करता है यूवक युवती दोनो घर एक दूसरे के अगल बगल में और युवती यूवक के साथ 6 साल से लिविंग रिलेशन में है और मुस्लिम समाज का युवक इसको बरगलाकर बहला फुसलाकर रीवा शादी करने के लिए लेकर आया है यह लव जिहाद का मामला लगता है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही सामने आएगा कि मामला क्या है।

Khabarilal
भोपाल रीवा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!