स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

फटा कोयले से लदे ट्रक का टायर बाइक चालक की मौत ADGP शहडोल सहित कमिश्नर मौके पर

भीषण गर्मी का दिखा असर, तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रक का टायर फटा, ट्रक के मलबे में दबने से बाइक सवार की मौत, घण्टो रेस्क्यू के बाद बाइक सवार युवक का शव निकाला

शहडोल। शहड़ोल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामनेआई है। जंहा शहडोल के अल्ट्राटेक कोयला खदान विचारपुर से कोयला लेकर रीवा की ओर जा रहा एक ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होमर पलट गया, इस दौरान बाइक में सवाई होकर जयसिंहनगर की ओर जा रहा एक बाइक सवार की ट्रक के चपेट में आने से कोयले के मलबे में दबने से मौत हो गई, इस घटना के बाद घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर रैक्सयू करा कोयले में दबे व्यक्ति को निकाला,यह ह्रदय विदारक घटना शहड़ोल जिले के

फटा कोयले से लदे ट्रक का टायर बाइक चालक की मौत ADGP शहडोल सहित कमिश्नर मौके पर
Tyre of a coal laden truck burst, bike rider died, ADGP Shahdol and commissioner reached the spot

गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी मोड़ की बताई जा रही है।

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी मोड़ के पास कोयला लोड ट्रक क्रमांक एम एच 40 ए के 1397 शहडोल से रीवा की ओर जा रहा था इसी दौरान ट्रक का टायर अचानक फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक के पलटने के दौरान बगल से निकल रहे बाइक सवार ट्रक और कोयले की चपेट में आ गया, बाइक तो नहीं दबी लेकिन बाइक सवार तेजराम यादव कोयले के नीचे आ गया, जिससे उसकी मैट हो गई, हादसे की जानकारी मिलते ही संभाग मुख्यालय से संभाग आयुक्त बीएस जामोद और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर कलेक्टर तरुण भटनागर, एसपी कुमार प्रतीक, तत्काल ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, मलबे में दबे बाइक सवार युवक

तेजराम यादव का शव बाहर निकाला गया,

वही इस पूरे मामले ADGP डीसी सागर का कहना है कि एक बाइक सवार युक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई, जिसका अधिकारियो की मौजूदगी में रेस्क्यू कर निकाला गया है।

उमरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 बच्चियों की मौत SDM की परमिशन से निकाला गए शव हुआ पोस्टमार्टम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker