कलेक्टर उमरिया ने तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो, प्रभारी तहसीलदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

कलेक्टर उमरिया ने तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो, प्रभारी तहसीलदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत लंबित होने पर तहसीलदारो, प्रभारी तहसीलदारों , नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है एवं कहा है कि क्यो न आपके विरूध्द मप्र सिविल सेवा नियम मे ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

कलेक्टर उमरिया ने तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो,प्रभारी तहसीलदारों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत लंबित होने पर तहसीलदारो, प्रभारी तहसीलदारों , नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है एवं कहा है कि क्यो न आपके विरूध्द मप्र सिविल सेवा नियम मे निहित प्रावधान अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जाए । आपने कहा कि 24 जून तक अपना जवाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि मे संतोष जनक एवं समाधानकारण जवाब प्रस्तुत न करने पर आपके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी ।

जिन तहसीलदारो, प्रभारी तहसीलदारो एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें

लक्ष्मी वर्मा प्रभारी तहसीलदार करकेली

कर्तव्य अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार चंदिया

आशीष वर्मा प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर

रणमत सिंह नायब तहसीलदार वृत्त बरबसपुर रायपुर, मानपुर,

विनोद कुमार वर्मा नायब तहसीलदार बांधवगढ

शेषमणि शर्मा नायब तहसीलदार वृत्त अमरपुर इंदवार

केडी पनिका तहसीलदार वृत्त बिजौरी,बल्हौड

अभ्यानंद शर्मा प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद

सनत कुमार सिंह नायब तहसीलदार पाली

डी एस मरावी प्रभारी तहसीलदार पाली

राघवेन्द्र नायब तहसीलदार वृत्त ताला ,चिल्हारी

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!