पेशा समिति की भूमिका ला रही रंग उमरिया जिले के ग्राम बुढना मे निपटाया गया जमीनी विवाद - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

पेशा समिति की भूमिका ला रही रंग उमरिया जिले के ग्राम बुढना मे निपटाया गया जमीनी विवाद

Sub Editor

पेशा समिति की भूमिका ला रही रंग उमरिया जिले के ग्राम बुढना मे निपटाया गया जमीनी विवाद
whatsapp

प्रदेश सरकार व्दारा आदिवासी विकास खण्डों मे स्थानीय संसाधनो के उपयोग तथा स्थानीय समस्याओ के निराकरण हेतु पेशा एक्ट् लागू किया गया है। इस एक्ट के संचालन के लिये विभिन्न प्रकार की समितियो का गठन भी किया गया है। यह समितियां ग्राम स्तर के आपसी विवादो, भूमि संबंधी विवादो के निराकरण के लिये सक्षमता से कार्य कर रही है।

जिले के आदिवासी विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत तिवनी के बुढना ग्राम मे दो किसानो रामकृपाल एवं ज्ञानी सिंह के बीच खेत जुताई के लिये आपस मे विवाद हो गया। विवाद की जानकारी पेशा मोबलाईजर संतु सिंह को मिली । उन्होने तुरंत पेशा एक्टश के तहत गठित शांति विवाद निवारण समिति के अध्यहक्ष को विवाद की सूचना दी तथा समिति की बैठक कर एवं मौका मुआयना करके जमीन के आपसी विवाद का निराकरण करा दिया। विवाद के निराकरण मे ग्राम पंचायत सरपंच तथा पेशा मोबलाईजर की प्रमुख भूमिका रही।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।