नए बिजली मीटर लगने से बिजली का बिल आ रहा है ज्यादा
बिजली विभाग द्वारा लगाए जाने वाले नए डिजिटल मीटर का व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) करेगा व्यापक विरोध
इस बात की जानकारी व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने दी। जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी ने बताया की बिजली विभाग द्वारा लगातार उपभोक्ताओं पर दबाव बनाकर नया मीटर लगाया जाना एवं ना लगाए जाने पर बिजली काट दी जाएगी धमकाना एवं बहुत अधिक बिजली का बिल जमा करवाना इस पर विरोध दर्ज किया गया एवं उपरोक्त विषय पर आज सोमवार को व्यापारी संगठित होकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।
व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने नगर वासियों से अपील की है कि दिनांक 15 जुलाई की दोपहर 1:00 बजे उमरिया विद्युत कार्यालय पहुंचकर कर अपनी उपस्थिति दर्ज करें। ताकि आमजन की आवाज अधिकारियों तक पहुंच सके।