हनोता डैम का निर्माण चल रहा है वर्तमान में गेट के बॉटम लेवल तक पार का निर्माण पूर्ण हो चुका है जिसके कारण पानी का भराव भी काफी हो चुका है और बॉटम लेवल से पानी निकल रहा है, यदि अधिक बारिश होती है तब दो गांव चोपड़ा एवं विसराई के साठ घर डूबने की संभावना है, इन साठ घरों को चिन्हित करउन्हें अलर्ट भी कर दिया गया है और अस्थाई रूप से रुकने की जगह भी बता दी गई है । 26 जुलाई को अनुविभागीय अधिकारी एवं भू अर्जन अधिकारी कुरवाई ने आदेश जारी कर 60 घरो की सूची जारी कर दी है ।
हनोता बांध के एसडीओ के.एल. सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांध में यदि समुद्र तल से 423 मीटर की ऊंचाई तक पानी भर जाएगा तो ग्राम विसराई एवं चोपड़ा के 60 आवासीय मकान बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं । हालांकि मकानों का मुआवजा एवं पुनर्वास की राशि इन सभी को पूर्व में वितरित की जा चुकी है । अभी बांध का जलस्तर 417 मीटर तक पहुंचा है । इन लोगों को अस्थाई रूप से ठहरने की व्यवस्था की गई है जिसमें लोग अपनी आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री एवं अन्य सामान के साथ अस्थाई रूप से ठहर सकते हैं ।
अस्थाई रूप से ठहरने के लिए बडोह, जाजपोन एवं गौड़खेड़ी की पुनर्वास वाली कॉलोनी के विभिन्न शासकीय भवन एवं शासकीय स्कूलों को चिन्हित किया गया है । पिछले वर्षों में कई बार ग्राम चौपड़ा में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है इसलिए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यह व्यवस्था कर दी है