25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Shahdol Crime News : 03 दिन से लापता किसान की खेत में अधजली अवस्था में मिली लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Shahdol Crime News :  जिले के अंतिम छोर पपौन्ध थानां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा एक  लापता किसान का खेत मे संदिग्ध अवस्था मे  अधजला चोटिल शव मिला है। परिजनों ने हत्या की ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Shahdol Crime News :  जिले के अंतिम छोर पपौन्ध थानां क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा एक  लापता किसान का खेत मे संदिग्ध अवस्था मे  अधजला चोटिल शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए शव बीच सड़क में रखकर विरोध जता रहे , मामले की जानकरी पर मौके पर पहुची पपौन्ध पुलिस शव को सड़क से हटाने की कोशिस कर रही है।  लेकिन अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण विरोध कर रहे है।

 

मृतक अमित तिवारी के शरीर में मिले चोट के निशान :

शहड़ोल जिले के पपौन्ध थानां क्षेत्र के ग्राम निपनिया निवासी किसान अमित कुमार तिवारी 15 दिसम्बर को घर से खेती के काम से निकला था ,जिसका देर रात तक कोई पता नही लगने पर लापता होने की परिजनों ने थाने में सूचना दी, जिसके एक दिन बाद निपनिया-दलको में स्थित पड़ोसी के खेत मे संदिग्ध अवस्था मे जितेन्द्र के शरीर मे चोट के निशान शरीर का निचला हिस्सा पैर से लेकर कमर तक जले होने के निशान शव मिला , मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुची पपौन्ध पुलिस ने शव का पंचनामा करा शव का पोस्टर्माटम करा जब आज परिजनों को शव सौपा.

Shahdol Crime News : 03 दिन से लापता किसान की खेत में अधजली अवस्था में मिली लाश,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों ने शव को सड़क में रख जताया विरोध :

नाराज परिजनों ने हत्या की आशंका पर ग्रामीणो ने  निपनिया ब्यौहारी पहुच मार्ग पर शव रखकर विरोध जता रहे है। लोगो की मांग है कि जिले के बड़े अधिकारी मौके पर आए और जल्द से जल्द इस हत्या का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय, इसके साथ ही परिजनों ने कुछ लोगो पर संदेह ही व्यक्त किया है।  जिनसे पुलिस पूछ ताछ कर रही है।

 

थाना प्रभारी ने कही ये बात :

वही इस मामले में थानां प्राभारी जे.पी शर्मा  का कहना है जितेंद्र की लापता की सूचना आई थी, जिसके एक दिन बाद उसका खेत मे शव मिला है । शरीर मे चोट के निशान है। हत्या की आशंका जता रहे है।  मामले की पड़ताल के जा रही है।  ग्रामीण शव रखकर विरोध जता रहे है। उनको समझाइस दी जा रही है।

error: NWSERVICES Content is protected !!