स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी को जानिए आवेदन की अंतिम तारिख
डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले ने बताया कि अभी तक उमरिया जिले में से चयन परीक्षा हेतु 1112 विद्यार्थियों का ही पंजीयन हुआ है । नवोदय विद्यालय व्दारा कक्षा 6 वीं की चयन परीक्षा हेतु 7321 छात्रों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक , सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग से कहा है कि समस्त सकारी, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 5 वीं मे अध्ययनरत उमरिया जिले के निवासी समस्त पात्र छात्र, छात्राओ को चयन परीक्षा हेतु पंजीयन निर्धारित अंतिम तिथि से कराए जाने के लिए सर्व संबंधित को समुचित निर्देश दिया जाना सुनिश्चित करें।