जिला चिकित्सालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब शिशु वार्ड में भर्ती करीब 16 बच्चो की तबियत इंजेक्शन लगाने के बाद अचानक बिगड़ गई । दरसल नीमच जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में करीब 26 बच्चे भर्ती थे । जिसमें 16 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई । जिसमे से 6 बच्चों को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, तो वही 3 बच्चों को परिजन अपने साथ निजी अस्पताल में ले गए बाकी बच्चों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है, बच्चों की उम्र करीब 2 से 4 साल की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एंटीबायोटिक
इंजेक्शन (आर सेफ्ट्रिएक्सोन इंजेक्शन आई.पी ) लगाने से यह रिएक्शन होना सामने आ रहा है ।
घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में बच्चों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई ।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर, एडीएम लक्ष्मी गामड़, टीआई पुष्पा राठौड़ मौके पर पहुंचे।