गैसाबाद के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी,सभी यात्री सकुशल,गैसाबाद पुलिस मौके पर….
हटा पन्ना राजमार्ग पर गैसाबाद के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी,घटना में बस में सवार 31 श्रद्धालु और बस चालक बाल बाल बचे,रविवार अलसुबह करीब 4 बजे घटना की सूचना पर गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान स्टाफ के साथ मौके पर पँहुचे, श्रद्धालुओं को पास में ही मन्दिर में ठहराया गया
बतायां जा रहा बस क्रमांक mp 51 p 0298 मंडला से दमोह हटा पन्ना के रास्ते तीर्थ क्षेत्र गया जी जा रही थी जो गैसाबाद के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत मे जा घुसी गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया।