Riti Pathak की उपमुख्यमंत्री को नसीहत रीवा से बाहर निकलिए देखिए वीडियो - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Riti Pathak की उपमुख्यमंत्री को नसीहत रीवा से बाहर निकलिए देखिए वीडियो

Sub Editor

रीति पाठक की उपमुख्यमंत्री को दी नसीहत रीवा से बाहर निकलिए देखिए वीडियो
whatsapp

BJP MLA Riti Pathak: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक रीति पाठक मंच से कहती हुई नजर आ रही है कि 6 से 7 पत्र मैंने जिले कक स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए आपको लिखे हैं। लेकिन उन पत्रों का जवाब मुझे आज तक किसी भी प्रकार से नहीं मिला। लेकिन हमारा अधिकार है कि हम आपसे मांगेंगे अपनी जनता के लिए मांगेंगे। हम चाहते हैं कि अगर आप विकास पुरुष हैं तो आप रीवा से बाहर निकाल करके विकास हमारे सीधी जिले में भी करिए।जिला अस्पताल में चाहे डाक्टर,स्टाप एक्यूपमेंट हो या अन्य चीजे हो उस 7 करोड़ की राशि जिला अस्पताल के लिए निकाला ताकि अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त किया जा सके लेकिन उस 7 करोड़ की राशि एक मुस्त राशि अस्पताल के लिए निकाला लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहां गुम कर दिया गया है इस बात की जानकारी नही है। जिला अस्पताल अपनी बदहाली पर लगातार आंशू बहा रहा है। यहां संसाधन एवं सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव जिसको लेकर अब सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक मुखर हो चुकी है। उन्होने मीडिया से कहा कि जिला अस्पताल में हर चीज की कमी है मंच से हमने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया है। जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमी,नर्सो की आवश्यकता है, इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है,एक्यूपमेंट की आवश्यकता है।

ये है पूरा मामला

दरअसल यह वायरल वीडियो एक कार्यक्रम के दौरान का है जब विधायक रीति पाठक और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आमने-सामने हो गए। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पूरे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन उनकी ही पार्टी के विधायक के द्वारा उन्हें अगर मंच से ही नसीहत दी गई है। जिसमें आप विपक्ष के नेता चुटकी ले रहे हैं।

BJP MLA Riti Pathak रीवा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!