MP Sagar News : कुत्ते का इन्तेक़ाम देख कार मालिक का चकरा गया सर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP Sagar News : कुत्ते का इन्तेक़ाम देख कार मालिक का चकरा गया सर

Sub Editor

MP Sagar News : कुत्ते का इन्तेक़ाम देख कार मालिक का चकरा गया सर
whatsapp

Dog Revenge: साग़र में अजीब मामला सामने आया है जहाँ लोग सुनकर हैरान है, इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी अपने साथ हुई घटना का बदला लेते हैं,सागर शहर में ही एक घटना सामने आई है, जहां घर से निकलते वक्त एक कर चालक ने कुत्ते को टक्कर मार दी थी उसको टक्कर मारने वाली कार से बदला लिया, वह दिन कर मलिक के घर के बाहर इंतजार करता रहा, रात करीब डेढ़ बजे घर के बाहर पार्क गाड़ी को चारों ओर से पंजे से खरौंच दिया. कुत्ते की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसे देखकर कार मालिक का पूरा परिवार हैरान है, हालांकि बदला लेने वाले कुत्ते ने कार चालक या उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.

ये है मामला

घटना सागर शहर के तिरुपति पुरम कॉलोनी के रहने वाले में रहने वाले प्रहलाद सिंह घोषी के यहां की है. 17 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे परिवार को लेकर एक शादी समारोह में जाने घर से निकले थे. घर से करीब 500 मीटर दूर कॉलोनी के एक मोड़ पर वहां बैठे काले रंग के कुत्ते को कार की टक्कर लग गई. इसके बाद वह बहुत दूर तक भौंकते हुए कार के पीछे दौड़ता रहा. प्रहलाद ने बताया कि वह रात करीब एक बजे शादी से लौटकर वापस घर पहुंचे और कार को सड़क किनारे पार्क करके सो गए,सुबह उठकर देखा तो कार में चोरों ओर से खरौंच लगी थी, तो सोचा कि कोई बच्चे पत्थर से रगड़ गए हैं, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें एक कुत्ता कार को पंजों से खरौंचते नजर आया,पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर अचानक से याद आया कि दोपहर में इसी कुत्ते को कार से टक्कर लगी थी।

Khabarilal
MP Sagar News
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!