Shorts Videos WebStories search

MP News : हत्यारे के घर पहुँच गया राजस्व अमला हो रही है नापजोख ढहा दिया जाएगा आशियाना

Sub Editor

MP News : हत्यारे के घर पहुँच गया राजस्व अमला हो रही है नापजोख ढहा दिया जाएगा आशियाना
whatsapp

MP News : कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार गली में शनिवार को घटित सनसनीखेज घटना में किराना व्यापारी आनंद उर्फ छोटू ( 30 ) की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आरोपी के घर पर कुछ लोगों ने पत्थर बाजी भी की थी। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर लगातार एक्शन में है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर रिमांड पर ले रखा है वहीं अन्य 2 आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्शन करते हुए नगर निगम सहित आरोपी रूपेश कहार के गायत्री विहार स्थित घर की संपत्ति और निर्माण सहित अन्य जानकारियां जुटाई है। जिसके बाद आरोपी के घर पर 7 दिन का नोटिस नगर निगम द्वारा दिया गया है।

इसके बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की कार्यवाही प्रस्तावित मानी जा रही है। हालांकि मामले में थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि आरोपी को लगातार ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । यदि कोई पीड़ित सूदखोरी अथवा किसी भी शिकायत के लिए आवेदन करता है तो पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी। गौरतलब है कि आरोपी जिलाबदर भी था और उस पर अब nsa की कार्यवाही भी प्रस्तावित है। इधर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों पर 10000 का इनाम भी घोषित किया है।

देखना होगा आखिर पुलिस को इस जघन्य अपराध में कब सफलता मिलती है।

MP News
Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!