Road Accident MP : पत्नी के सामने पति के उड़ गए चीथड़े हुई मौत - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Storiessearch

Road Accident MP : पत्नी के सामने पति के उड़ गए चीथड़े हुई मौत

Sub Editor

Road Accident MP : पत्नी के सामने पति के उड़ गए चीथड़े हुई मौत

पत्नी के सामने पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले का है।जहां भिंड में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, बीती देर रात्रि तेज रफ्तार 22 चक्का ट्रक ने स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मार दी और सौ मीटर दूर तक घसीटा हुआ ले गया जिसमें स्कूटी चालक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जब उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

घटना के बाद आरोपी तक चालक मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार फूप थाना इलाके के भोंन पुरा गांव के रहने वाले ओमवीर भदोरिया अपनी पत्नी ललिता के साथ अपने रिश्तेदार के यहां भिंड शहर की भदावर कॉलोनी में गृह प्रवेश के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रात्रि 11:00 बजे स्कूटी से भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 बायपास मार्ग से घर स्वतंत्र नगर कॉलोनी वापस लौट रहे थे तभी एमजेएस कॉलेज के सामने इटावा की ओर से आ रहे 22 चक्का ट्रक ने टक्कर मार दी और स्कूटी समेत स्कूटी सवार ओमवीर भदोरिया को चतुर्वेदी नगर जनपद कार्यालय गेट तक घसीटा हुआ ले गया जिससे ओमवीर की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी ललिता भदोरिया गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया है, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक तेज रफ्तार में था और स्कूटी सवार को घसीटता हुआ 500 मीटर तक ले गया जिससे स्कूटी चालक के शरीर के टुकड़े 500 मी इलाके में बिखर गए,स्थानीय लोगों ने ट्रक को दौड़कर रुकवाया लेकिन चालक तभी तक मौके से भाग गया हालांकि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।