Shorts Videos WebStories search

सावधान ! एसपी के निर्देश पर जिले में चल रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही

Sub Editor

सावधान ! एसपी के निर्देश पर जिले में चल रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही
whatsapp

उमरिया – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह थीम परवाह का आयोजन 31 जनवरी तक किया जा रहा है । इस तारतम्या में उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के निर्देशन/मार्गदर्शन में उमरिया यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ता चालानी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं।

इसी क्रम में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक सी. के. तिवारी द्वारा मय स्टाफ के वन विभाग के सहयोग से जिले के बंधवगढ़ नेशनल पार्क ताला थाना मानपुर में संचालित जिप्सी चालकों एवं उनके गाइड का ब्रीथ इनालाइज़र मशीन से शराब पीने की स्थिति को चेक किया गया । इस दौरान मगधी गेट, ताला गेट, खितौली गेट पपर सघन चेकिंग कर कुल 40 जिप्सी चालकों व गइड़ो को चेक करते हुए नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

सावधान ! एसपी के निर्देश पर जिले में चल रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही
सावधान ! एसपी के निर्देश पर जिले में चल रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही

यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न तरीको से यातायात नियमों का पालन करने हेतु आमजन में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ, यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है। ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के तहत अब तक कुल 524 वाहनों की चालानी कार्यवाही कर 3,61,900 रुपये समन शुल्क वसूल किया जाकर निर्धारित मद में जमा कराया गया है ।

उमरिया पुलिस अभियान के माध्यम से जागरूकता फैलाने के साथ-साथ कार्यवाही करते हुये सभी से अपील करती है कि वाहन चलाते से समय यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें साथ अपने वाहनो में लगाये नियमविरूद्ध हूटर, काली फिल्मप, मॉडिफाई सयलेंसर आदि को वाहन से निकाल लें अन्यथा सख्त चालानी कार्यवाही की जावेगी । साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुये एक जिम्मेदार नागरिक बने क्योंकि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है ।

उमरिया
Sub Editor

दित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!