उमरिया – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह थीम परवाह का आयोजन 31 जनवरी तक किया जा रहा है । इस तारतम्या में उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के निर्देशन/मार्गदर्शन में उमरिया यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ता चालानी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं।
इसी क्रम में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक सी. के. तिवारी द्वारा मय स्टाफ के वन विभाग के सहयोग से जिले के बंधवगढ़ नेशनल पार्क ताला थाना मानपुर में संचालित जिप्सी चालकों एवं उनके गाइड का ब्रीथ इनालाइज़र मशीन से शराब पीने की स्थिति को चेक किया गया । इस दौरान मगधी गेट, ताला गेट, खितौली गेट पपर सघन चेकिंग कर कुल 40 जिप्सी चालकों व गइड़ो को चेक करते हुए नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न तरीको से यातायात नियमों का पालन करने हेतु आमजन में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ, यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है। ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के तहत अब तक कुल 524 वाहनों की चालानी कार्यवाही कर 3,61,900 रुपये समन शुल्क वसूल किया जाकर निर्धारित मद में जमा कराया गया है ।
उमरिया पुलिस अभियान के माध्यम से जागरूकता फैलाने के साथ-साथ कार्यवाही करते हुये सभी से अपील करती है कि वाहन चलाते से समय यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें साथ अपने वाहनो में लगाये नियमविरूद्ध हूटर, काली फिल्मप, मॉडिफाई सयलेंसर आदि को वाहन से निकाल लें अन्यथा सख्त चालानी कार्यवाही की जावेगी । साथ ही यातायात नियमों का पालन करते हुये एक जिम्मेदार नागरिक बने क्योंकि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है ।