मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

उमरिया में लगाई गई धारा 144 जाने कारण

जनपद पंचायत करकेली, मानपुर, पाली के ग्राम पंचायतों के रिक्त वार्डों में होने वाले उपनिर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए लगाई गई धारा 144

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त वार्डों के ग्राम पंचायतों में उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2022 की घोषणा की गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उमरिया जिले के रिक्त पंचायतों के वार्डों में उप चुनाव होना है सभी राजनैतिक पार्टियां तथा व्यक्तियों द्वारा जुलूस, जनसंपर्क आमसभाएं इत्यादि गतिविधियां तेजी से प्रारंभ कर दी है, जिसमें काफी अधिक संख्या में व्यक्ति सम्मिलित हो रहे है, जिससे जनसमूह के स्थान पर जमा होने, जुलूस निकालने, राजनैतिक दलों /व्यक्तियों द्वारा जनसमूह के मध्य उत्तेजक वक्तव्य देने की आशंका से जन आक्रोश उत्पन्न होकर कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है, इसी प्रकार बाहरी व्यक्तियों के क्षेत्र में प्रवेश से मतदान प्रक्रिया को दूषित होने की आशंका भी उत्पन्न हो सकती है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कृष्ण देव 2त्रिपाठी ने जनपद पंचायत करकेली/मानपुर/ पाली के ग्राम पंचायतों में रिक्त वार्डों के ग्राम पंचायतों में उपनिर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2022 में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन प्रतिबन्धात्मक आदेश प्रसारित किया है। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति शस्त्र धारण नहीं करेगा, न ही लायेगा, न ले जायेगा तथा न ही प्रदर्शन करेगा। यह प्रावधान संबंधित ग्राम पंचायत/निर्वाचन क्षेत्र/ वार्ड के क्षेत्र में आदर्श आचारण संहिता में जाने वाले व्यक्तियों पर भी लागू होगा।

राजनैतिक दल, संस्था, संगठन, व्यक्ति धरना प्रदर्शन, रैली, जुलुस, वाहन रैली आदि के लिए विधिवत अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/उपखण्ड मजिस्ट्रेट से ली जाना आवश्यक होगा।कोई भी राजनैतिक दल, संस्था अथवा संगठन किसी भी सार्वजनिक स्थान पर सभा, समारोह, जलसा आदि बिना अनुमति के नहीं करेंगे। सड़क, स्कूल, मैदान तथा शासकीय कार्यालयों के परिसर में सभा इत्यादि पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/उपखण्ड मजिस्ट्रेट अनुमति देने हेतु सक्षम होंगे। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान, मार्ग, मकानों की छत पर आतिशबाजी का प्रयोग नहीं करेगा। कार्यालयों के परिसर में सभा इत्यादि पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी/उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली/मानपुर/बांधवगढ से अनुमति प्राप्त करनी होगी, जिसमें ठेला गाड़ी पर लगे लाउड स्पीकर भी सम्मिलित होगें। कोई भी व्यक्ति, अभ्यर्थी तथा राजनैतिक दल, सक्षम अनुविभागीय अधिकारी/उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली/मानपुर/बांधवगढ की 48 घण्टे पूर्व अनुमति तथा पुलिस को पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न तो किसी आम सभा का आयोजन करेगा और न ही टेण्ट पण्डाल इत्यादि लगायेगा। कोई भी व्यक्ति, संस्था अथवा अन्य संगठन किसी समुदाय अथवा धर्म विशेष को लेकर अभद्र अन्य प्रकार के आपत्तिजनक नारे नहीं लगायेगा एवं आपतिजनक पर्चा, पम्पलेट आदि वितरित नहीं करेगा, सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित नहीं करेगा, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचनी हो तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति भंग हो सकती हो।किसी भी राजनैतिक दल या राजनैतिक व्यक्ति द्वारा शासकीय वाहनों अर्थात केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, शासन के अधिकृत उपक्रमों, स्थानीय निकायों, जनपद पंचायत, मार्केटिंग बोर्ड, सहकारी संस्थायें व अन्य सार्वजनिक शासन के वाहनों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।. आदर्श आचरण संहिता लागू होने से राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा शासकीय वाहन जिसमें एयर क्रॉप्ट एवं हेलीकॉप्टर भी शामिल है, का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए उपयोगित नहीं किये जायेंगे। सार्वजनिक मैदान में सभा हेतु एवं हैलीपेड के उपयोग हेतु किसी का एकाधिकार नहीं होगा, सभी पार्टियों / अभ्यर्थी को यथोचित अवसर दिया जावेगा। रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, डॉक बंगलों को रुकने हेतु उपयोग जेड सुरक्षा श्रेणी एवं ऊपर के श्रेणी के द्वारा किया जा सकेंगा किन्तु राजनैतिक गतिविधि उनके द्वारा संचालित नहीं की जाएगी। (नोट जहां प्रेक्षक रूके है वहां राजनैतिक व्यक्तियों को रुकने की सुविधा नहीं दी जाएंगी)।

शासकीय धन राशि से विज्ञापन जिसमें उपलब्धियों का विवरण हो, प्रतिबंधित रहेगा। राजनैतिक अभ्यर्थियों द्वारा मौजूदा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी दल या अभ्यर्थी द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया जावेगा जिससे विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव पैदा हो।मत प्राप्त करने के लिये जातीय या साम्प्रदायिक भावनाओं को नहीं भडकाना चाहिए। मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरों या पूजा के अन्य
स्थानों का प्रचार में प्रयोग नहीं किया जायेगा। राजनैतिक दलों /अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों द्वारा अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं-जुलूसों में बाधा उत्पन्न नहीं की जावें। सभी राजनैतिक दल/अभ्यर्थी व अन्य सभी व्यक्तियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना अनिवार्य होगा, उल्लंघन की दशा में संबंधित के विरुद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय कार्यवाही की जायेंगी। कोई भी गृह स्वामी यथास्थिति या अपने निजी या किराये के आवास पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं ठहरायेगा, जब तक कि उसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को न दे दी जाय।कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास निवास करने आये संदेहास्पद व्यक्ति या व्यक्तियों की जानकारी जो कि उसके संज्ञान में आती है वह नहीं छिपायेगा।यह आदेश आमजन को संबोधित है। चूंकि वर्तमान में मेरे समक्ष ऐसी परिस्थितियां नहीं है और न ही यह संभव है कि इस आदेश की पूर्व सूचना प्रत्येक व्यक्ति को दी जावें। अतरू यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जा रहा है।यह आदेश जिला उमरिया के जनपद पंचायत करकेली/मानपुर/पाली के रिक्त वार्डों के ग्राम पंचायतों में प्रभावशील रहेगा तथा वहां पर निवास करने वाले सभी व्यक्तियों एवं आने-जाने वाले आम जनता पर लागू होगा। उन्होने कहा है कि इस आदेश की सूचना सर्वसाधारण जनता को पूरे क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा भी दी जावें एवं आदेश के एक-एक प्रति इस कार्यालय, रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय के नोटिस बोर्ड, पुलिस थानों एवं अन्य सहजदृश्य, सार्वजनिक स्थल पर चस्पा की जावे। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली/मानपुर/पाली, में आदेश की प्रति सहज दृष्टिगोचर स्थान पर चस्पा करें। इस आदेश के उल्लंन करने की दशा में संबंधित के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, तथा अन्य सुसंगतों प्रावधानों के अधीन दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker