Umaria Crime : उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे बसे ग्राम अमिलिहा में हुई अंधी हत्या के मामले में उमरिया पुलिस ने हत्या में शामिल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे बसे ग्राम अमिलिहा में 4 जून की दरमियानी रात शिवदयाल शुक्ला की चाकुओ से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई थी।हत्यारे में 33 से 34 वार चाकू से किए थे। साथ ही मृतक की वृद्ध माँ को भी प्रताड़ित किया गया था।घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे के DVR को साथ ले गए थे। बताया तो ये भी जा रहा है कि घर मे रखे ज्वेलरी को भी हत्यारे ले उड़े थे।
चोरी के इरादे से आरोपियों द्वारा की गई मृतक की हत्या, प्रकरण में शामिल सभी 04 आरोपी गिरफ्तार
विगत माह आरोपियों ने ग्राम अमलिहा में शिवदयाल शुक्ला की चाकुओं से गोद कर हत्या की थी और घर से पलंग पेटी का लाक तोड़ कर सोने व चांदी के आभूषण, डीवीआर, डीटीएच, मोबाइल आदि चुरा कर ले गए थे
प्रकरण के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु IG शहडोल श्री अनुराग शर्मा द्वारा की गई थी 30 हजार रूपये के इनाम की घोषणा
घटना/ पुलिस सूचना का विवरण:- दिनांक 05/06/25 को सूचनाकर्ता आदर्श शुक्ला द्वारा सूचना दी गई कि मेरे बड़े पापा
शिवदयाल शुक्ला निवासी अमिलिहा सुबह से मेरे पापा का कॉल नहीं उठा रहे थे जिस पर मैं उनके घर देखने आया तब बाहर का लोहे का गेट बंद था मैने आवाज लगाई लेकिन बडे पापा का कोई उत्तर नही मिला तब में बाहर का गेट खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर के अंदर अलमारी-पेटी का सारा सामान बिखरा पड़ा है, दादी बाथरूम में दुकान का गेट जो कि बाहर से बंद था खोलकर देखा तो अंदर बड़े पापा शिवदयाल सिंह मृत अवस्था में पड़े थे चारो तरफ खून फैला हुआ था, घर में लगे सीसीटीवी का DVR, बडे पापा का फोन भी गायब था, बड़े पापा के शरीर पर चाकू के घाव थे किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की नीयत से घर में घुसकर बड़े पापा शिवदयाल शुक्ला की चाकुओं से गोद कर हत्या कर घर से पलंग पेटी का लाक तोड़ कर सोने व चांदी के आभूषण, डीवीआर, डीटीएच, मोबाइल आदि चुरा कर ले गए।
पुलिस कार्यवाही का विवरणः सनसनीखेज पटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर
घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये IG शहडोल श्री अनुराग शर्मा, DIG शहडोल सुश्री सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रतिपाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रकरण में फॉरेंसिंक टीम के माध्यम से बारीकी से साक्ष्य संकलन कराने के साथ-साथ अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक कार्यवाही करते हुये थाना पाली में अपराध क्रमांक 290/25 धारा 103(1), 332(a), 307, 115(2) कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। IG शहडोल श्री अनुराग शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा प्रकरण की मॉनिटरिंग करते हुये प्रकरण के शीघ्र निकाल हेतु 07 सदस्यीय टीम का गठन किया गया साथ IG शहडोल सर द्वारा मामले के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 30 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई।
मामले में पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की जांच करते हुये लोगो से पूछताछ शुरू कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर बारीक से बारीक जानकारी एकत्रित की गई है। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप विवेचना के दौरान विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि ग्राम कल्याण पुर थाना कोतवाली शहडोल का अतुल बर्मन जो कि नशे का आदी है व उसका चोरी व मारपीट का रिकॉर्ड कोतवाली शहडोल में है के द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर अमलिहा की घटना की है, ऐसी जानकारी मिली है। पुलिस टीम द्वारा अतुल वर्मन निवासी ग्राम कल्याण पुर थाना कोतवाली शहडोल व उसके साथी दीपक गुप्ता, विनय गुप्ता व आदित्य उपाध्याय सभी निवासी ग्राम
कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल जिनका भी चोरी व मारपीट का रिकॉर्ड कोतवाली शहडोल में है चारो से पूछताछ कर की गई चारो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुये बतलाया गया कि दिनांक 04/06/25 की रात में चारो आरोपी हत्या व चोरी का प्लान बनाकर, आदित्य उपाध्याय के आटो से अमलिहा रात करीब 11.00 बजे पहुंचे थे। चूंकि आरोपी विनय अपने पिता के साथ किराना का थोक व्यापारी का काम करता था तब मृतक शिवदयाल शुक्ला इसके यहां से किराना का सामान खरीद कर अपनी दुकान पर बेचता था इसलिए आरोपी विनय गुप्ता और शिवदयाल शुक्ला एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। चारो आरोपी ने घटनास्थल पहुंचकर उनमे से आरोपी विनय गुप्ता ने पंडित जी पेट्रोल दे दो आवाज दी जिस पर पंडित शिवदयाल शुक्ला ने विनय गुप्ता को पहचान कर गेट खोला तभी विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता और अतुल वर्मन घर के अंदर चले आदित्य अपने आटो लेकर बाहर इंतजार कर रहा था। अंदर गए तीनों आरोपी विनय गुप्ता, दीपक गुप्ता और अतुल बर्मन ने शिवदयाल शुक्ला चाकू से गले में, पेट में, पीठ, पैर, परसी पर कुल 34 वार कर गोद डाला और हत्या कर दी फिर मृतक की बृद्ध मां को नीचे गिरा कर लातों से मारा जिन्हें मरा समझकर सामने के कमरे की पलंग पेटी का लाक तोड़ कर सोने व चांदी के जेवर चुरा लिया और डीवीआर डीटीएच बाक्स भी निकाल लिया फिर चारो लोग आदित्य उपाध्याय के आटो रिक्शा में बैठ कर ग्राम नरवार के पास तालाब के पास खून से सने कपड़े उतार कर चारो ने जला दिए, चाकू, कटार डीवीआर डीटीएच को पटना स्थल से लेकर गये हथौड़े से तोड़ कर तालाब के पानी के अन्दर फेंक दिया। सोने व चांदी के जेवर व नगदी चारों ने बांट लिया। आरोपी विनय गुप्ता, अतुल बर्मन, दीपक गुप्ता व आदित्य उपाध्याय, से पूछताछ कर डीवीआर, डीटीएच, चाकू, कटार आदि बरामद की गई है शेष चोरी किए हुए सोने चांदी के गहने व मोबाइल जप्त करना शेष सभी का पुलिस रिमांड लेकर बारमदगी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. अतुल बर्मन पिता छोटेलाल बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल।
02. विनय गुप्ता उर्फ श्याम किशोर गुप्ता पिता श्यामसुन्दर गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल
03. दीपक गुप्ता पिता बालमुकुन्द गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल
04. आदित्य उपाध्याय पिता स्व. आशीष उपाध्याय उम्र 23 वर्ष निवासी कल्याणपुर थाना कोतवाली शहडोल
उत्कृष्ठ भूमिका – संपूर्ण कार्यवाही में अनु. अधि. पुलिस पाली श्री शिवचरण बोहित के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदन लाल मरावी, उनि भूपेन्द्र पंत, उनि विजय कुमार सेन, उनि रामस्वरूप संत, सउनि शिवपाल सिंह, सउनि जसन खान, प्र.आर. लखन पटेल, प्र.आर. अभिषेक शर्मा, प्र.आर. रणवीर सिंह, प्र.आर. विकाश चतुर्वेदी, प्रआर, महेश साहू, प्रआर. जयभान सिहं, प्रआर. आईजेक केरकेट्टा, प्रआर. दादूराम यादव, प्र.आर. शीतल तिवारी, प्र.आर. नरेन्द्र मार्को, प्र.आर. अजीत, प्र.आर. देवी सिंह, आरक्षक शेख यासिर, आरक्षक रामप्रसाद, आर. बाकिव खान, आर. रतन जयन्त आरक्षक आकाश वर्मा एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।