Shorts Videos WebStories search

कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे लादे जाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप सौंपा ज्ञापन

Content Writer

whatsapp

 

Umaria News : हाल ही में नौरोजाबाद नगर पंचायत के पार्षद सुभाष नारायन सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस ने इसे भाजपा की दमनकारी सोच का नतीजा बताया है। इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।

राजनैतिक दवाव पर हो रही कार्यवाही : कांग्रेस 

ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रशासन पर दबाव डालकर जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है ताकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध और जनहित के मुद्दों पर उठ रही आवाज को दबाया जा सके। इसी कड़ी में नगर परिषद नौरोजाबाद मे बीते 4 बार से निर्वाचित होते चले आ रहे  पार्षद सुभाष नारायण सिंह के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत कपोल कल्पित झूठा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

की जा रही हैं राजनैतिक साजिस : कांग्रेस 

ऐसी भी सूचना मिली है कि इसके बाद अब पार्षद सुभाष नारायण सिंह को अयोग्य घोषित कराने की साजिश भाजपा नेताओं द्वारा रची जा रही है। इस तरह की कार्रवाई लोकतंत्र का घोर अपमान और जनादेश की अवहेलना है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि इस तरह की पक्षपातपूर्ण और बदले की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाते हुए पार्षद सुभाषनारायण सिंह के विरुद्ध दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाय।

यह भी पढ़ें: नगर परिषद अध्यक्ष की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ अपराध दर्ज

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!