25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

स्कूल जाने घर से निकले पाँच नाबालिक बच्चे लापता

5 नाबालिग बच्चों के गुमने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरझड़ में दो नाबालिक बच्चे लापता तो वही लांजी थाना क्षेत्र के पाथरगांव स्कूल के लिए निकले एक ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

5 नाबालिग बच्चों के गुमने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरझड़ में दो नाबालिक बच्चे लापता तो वही लांजी थाना क्षेत्र के पाथरगांव स्कूल के लिए निकले एक ही परिवार के तीन बच्चे लापता हो गए है

बताया जा रहा है कि 14 फ़रवरी को एक ही परिवार के तीनों बच्चे जो लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम कलपाथरी के रहने वाले कक्षा 6 वी के 2 बच्चे और कक्षा 10 वी की एक बच्ची लापता हुई है बताया जा रहा है कि यह तीनों बच्चे स्कूल के लिए घर से निकले थे लेकिन घर वापस नहीं आए जिसके बाद परिजनों द्वारा पतासाजी करने पर कोई पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ,,, जिसको लेकर लाँजी थाना पुलिस अब जांच में जुट गई है।

ग्राम कलपाथरी के गुमशुदा बच्चे-के नाम

(1)देवराज पिता गणपत चौके

(2)खुरेद्र पिता चमन चौके

(3)अंजली पिता झनक चौके

इधर बालाघाट के वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम मुरझड निवासी दो बच्चों के गुम होने की सूचना मिलने से ग्राम से सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुरझड़ निवासी निखिल पिता कोमेंद्र घोडेश्वर उम्र 14 वर्ष जो माध्यमिक शाला मुरझड़ में पढ़ाई करता है। वही उसका स्कूल का मित्र सुजीत पिता योगराज गौतम उम्र 14 वर्ष दोनों स्कूल जाने के लिए साइकिल से सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे घर से निकले थे लेकिन दोनों ही स्कूल नही पहुँचे।

जब शाम तक दोनों अपने घर वापस नही आये तो परिजनों द्वारा दोनों की स्कूल के टीचर व कुछ छात्रों से पूछताछ की गई। लेकिन उनके द्वारा पता चला कि दोनों सोमवार को स्कूल ही नही पहुँचे। जिसके बाद दोनों की खोजबीन की गई। लेकिन दोनों का कही भी पता नही चला।ततपश्चात इसकी सूचना वारासीवनी पुलिस को दी गई।वही पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चो की पतासाजी में जुट गई है।

error: NWSERVICES Content is protected !!