शक्ति विस्थापित श्रमिक कल्याण संघ के बैनर तले सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत मझौली के विस्थापितों द्वारा जेपी कोल माइंस मझौली के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आज चौथे दिन विस्थापित नेता राजेश द्विवेदी द्वारा मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाए गए की जेपी कोल माइन्स मझौली (JP Coal Mines) द्वारा विस्थापितों के साथ अन्याय किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बारात लेकर वापस लौट रही बस हुई दुर्घटना का शिकार 03 की मौत दर्जन भर हुए घायल
राजेश द्विवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा गया कि जिन विस्थापितों को जेपी कोल माइंस में नौकरी मिली थी वह भी कॉन्टैक्टर के अंडर में काम कर रहे हैं उनका पेमेंट 8 हजार से लेकर 14 हजार के अंदर ही है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई भी विस्थापित अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाता है तो उनके ऊपर रजनीश गौर एवं नटवर मिश्रा के द्वारा मुकदमा कायम कराकर कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल नही मिलने पर तीन आरोपियों ने पेट्रोल पंप में की जमकर तोड़फोड़ घटना सीसीटीवी कैमरें में हुई कैद
राजेश द्विवेदी ने आगे कहा कि रजनीश गौर एवं नटवर मिश्रा को कंपनी से निलंबित किया जाए साथ ही राजेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि देवसर SDM विकास सिंह के द्वारा विस्थापितों के मांगों पर लिखित रूप से सहमति दिया गया था लेकिन कई वर्ष बीत गए कंपनी प्रबंधन द्वारा एक भी मांगों को नहीं माना गया इसी बात से नाराज विस्थापितों ने ग्राम पंचायत के सरपंच जनपद सदस्य एवं विस्थापित नेताओं के साथ धरना पर बैठ गए विस्थापित नेता राजेश द्विवेदी का कहना है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो महिला बच्चों गाय भैंस बकरी मुर्गी के साथ पैदल कलेक्ट्रेट जाकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
Article By धर्मेन्द्र साहू
follow me on Facebook