लाड़ली बहाना योजना : मध्यप्रदेश के इस जिले में बहनों को मिलने लगे 1500 रुपए प्रतिमाह बाकी जिलों में भरते रह गए फॉर्म
समूचे मध्यप्रदेश में इन दिनों सिर्फ एक ही योजना की चर्चा गली गली हो रही हैं वह है मुख्यमंत्री लाड़ली बहाना योजना और चर्चा हो भी क्यों न पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते में हर माह 1000 रुपए जो आने हैं 5 मार्च यानि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन से शुरू हुई इस योजना में फॉर्म भरने का कम युद्धस्तर पर चालू हैं लेकिन क्या आपको पता हैं की मध्यप्रदेश की एक एसी विधानसभा हैं जहा लाड़ली बहना योजना की पात्रता की शर्तों को पूरा न करने वाली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलना भी चालू हो गया है.
दरअसल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से छूटी बहनों को प्रतिमाह सागर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी (Akhilesh Moni Khesharwani)ने 1500-1500 रुपए की राशि देने का निर्णय लिया है। वे सागर विधानसभा क्षेत्र की 23 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं को उक्त राशि देंगे।
यही नही दीपा पति आर्यन पटेल, दीपिका पति रवि कुशवाहा, काजल पति शैलेंद्र पटेल, अनीता पति अजीत चढ़ार, करिश्मा पति राजू पटेल, पूजा और शिल्पा पति राहुल सभी निवासी सागर विधानसभा क्षेत्र के खाते खुलवाकर 1500-1500 रुपए की राशि बैंक खातों में ट्रांसफर भी कर दी गई. अभी 7 बहने ऐसी मिली हैं आगे जो भी संपर्क में आएगी उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे.
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की बहनों को राशि देकर पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा किए गए वचन पर अमल किया है। बता दें की हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होने पर प्रदेश की महिलाओं के खाते में 1500 रुपए डालने की घोषणा की थी.
संख्या जो भी हो हर माह दूंगा 1500 रुपए प्रतिमाह
वही खबरीलालडॉटनेट से बात करते हुए जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी ने कहा की आगंवादी केन्द्रों में फॉर्म भरने का दौर चालू हैं लेकिन उन्ही बहनों में से कुछ बहने मेरे पास आई और उन्होंने बताया की उन्हें पात्रता श्रेणी में नही रखा गया हैं मैंने भी जब योजना का विस्तृत अध्ययन किया तो पाया की योजना में कई एसी कमी हैं जिससे बहुत सी हमारी एसी बहने हैं जिन्हें योजना का लाभ नही मिल पा रहा है जैसे बहुत सी बहने जो 23 वर्ष की आयु से कम की हैं और शादीशुदा हैं पर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, साथ ही बहुत सी ऐसी बहने हैं जो 23 वर्ष की आयु तो पूर्ण कर चुकी हैं लेकिन किन्ही पारिवारिक कारणों से विवाहित नही हो पाई हैं, या शारीरिक रूप से अपंग होने पर विवाहित नही हो पाई हैं,मुझे महसूस हुआ की चुनावी हथकन्डो के कारण समाज का एक अति गरीब वर्ग छूट रहा है,तो मैंने संकल्प लिया की ऐसी अति गरीब पात्र महिलाऐं जिन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ नही मिल पा रहा है उन्हें हर माह 1500 रूपए प्रतिमाह देने का मैंने निश्चय किया है. अब ऐसी बहनों की संख्या जो भी सामने आएगी मै अपने पूरे सामर्थ्य के साथ उन्हें हर माह 1500 रुपए प्रतिमाह दूंगा.
जिन्हें शासन करेगी अपात्र उन्हें देगे 1500 रुपए प्रतिमाह
केशरवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बाह की योजना के तहत सागर विधानसभा क्षेत्र की वंचित महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपये की राशि अंतरित की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सागर विधानसभा क्षेत्र की जिन महिलाओं की उम्र 23 वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक है और अविवाहित हैं, ऐसी महिलाओं के खाते खुलवाने के बाद उनके खाते में हर महीने 1500 रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. . विधानसभा क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाएं 7000567001 पर संपर्क कर सकती हैं।