मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश के बाद अब प्रदेश भर में अवैध गायों की परिवहन को लेकर की बड़ी कार्रवाई हो रही हैं ।धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध रूप से गौवंश तस्करों एवं पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वालों की धरपकङ कर लगातार कङी कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
SDOP बदनावर शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की गई।
नाकेबंदी के दौरान गौवंश के अवैध परिवहन करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 5 आईसर वाहन अशोक लेलेंड के ट्रक जप्त किये गये। एवं कुल 60 गायों को जप्त कर सुरक्षार्थ गौशाला में रखा गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 4, 6, 6a / 9 मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, धारा 11घ पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 6/11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कुल 5 अपराध पंजीबद्ध कि गये हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। एवं प्रकरणों में जप्तसुदा ट्रकों के विरुद्ध राजसात की कार्यवाही की जा रही है।
जप्त मशरूका –
- कुल 60 गायें कीमती करीब 8 लाख रुपए
- 5 ट्रक वाहन कीमती करीब 50 लाख रुपये
नाम गिरफ़्तार आरोपीगण –
- तेजवीर सिह पिता गुरूनेक सिह जाति जाट उम्र 31 साल निवासी सियाड जिला लुधियाना पंजाब
- दर्शन पिता प्यारासिह कोर जाति जाट उम्र 54 साल निवासी कपूरखला पंजाब
- खुशप्रीतसिह पिता परशोत्तम सिह जाति जाट सिख उम्र27 निवासी स्टीट नम्बर 5/2 जिला भटिन्दा पंजाब
- मनप्रितसिह पिता गुरूचरणसिह जाति मजवी सिख उम्र 42 साल निवासी संगतकला ज़िला भतिंडा पंजाब
- गुरूसेवकसिह पिता हरदीपसिह जाति मजबी सिख उम्र 27 साल निवासी इन्नाखेडा जिला श्री मुकतशहर पंजाब