उमरिया – कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा बिरसिंहपुर पाली के रेलवे स्टेशन के समीप नवरात्रि के शुभ अवसर पर भंडारे का प्रसाद व शरबत पिलाया गया जहां पर दोना पत्तल डिस्पोजल इकट्ठा हो गए थे स्वच्छता के उद्देश्य युवाओं की इस टोली ने इकट्ठा कर नगर को स्वच्छ व सुंदर रखने का संकल्प लिया। युवाओं की टोली का यह कार्य कि नगर में काफी सराहना हो रही है।
यह भी पढ़ें : 03 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा स्थगित जारी हुए आदेश
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नवरात्र समापन होने के पश्चात जिन स्थानों पर भंडारा एवं सरबत पिलाए गए हैं उन स्थानों को चिन्हित कर युवा टीम उमरिया के द्वारा दोना पत्तल डिस्पोजल को इकट्ठा कर नगर को स्वच्छ रखने संकल्प लिया। इसी क्रम में बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन के समीप आज स्वच्छता अभियान आयोजित कर उस स्थान को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। इस दौरान समाजसेवी राकेश यादव, युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, राहुल सिंह, अमृता सिंह, शिखा बर्मन, अंकित सिंह , क्षमा सिंह नेहा सिंह सिमरन सिंह, माया सिंह दीक्षा सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
- टीआई सहित महिला उप निरीक्षक पर नहीं हुई निलंबन की कार्यवाही
- मध्यप्रदेश में फिर आया भूकंप: जबलपुर संभाग में लगे झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता,उमरिया जिला भी भूकंप से प्रभावित
- लाड़ली बहाना योजना : मध्यप्रदेश के इस जिले में बहनों को मिलने लगे 1500 रुपए प्रतिमाह बाकी जिलों में भरते रह गए फॉर्म
- चमकुली नदी के किनारे मिली लाश कमर के ऊपर का पूरा शरीर गायब