मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
Vedio : चलती Scorpio में लगी आग धू-धू कर जली कार
एक स्कार्पियो वाहन में अचानक आग लग गई…इससे वाहन धू-धू कर जल गया…वाहन में सवार लोग आग लगने के तुरंत बाद कार से बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया…आग किन कारणों से आग लगी यह अभी अज्ञात है…जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे स्कार्पियो वाहन में सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग पर कारीरात के पास आग लग गई…जैसे ही चालक ने वाहन में आग देखी वैसे ही तुरंत वाहन रोककर स्कार्पियो में बैठे लोगों को नीचे उतरा और कार से दूर हट गए…इस घटना की जानकारी लखनवाड़ा पुलिस को दी गई…इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की…इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.