मोनू पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल हुए फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित काग्रेस के नेता
नरसिंहपुर के भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल का बीती रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया, मोनू पटेल को अंतिम बार नरसिंहपुर के केरपानी में शुक्रवार 28अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम 1842 क्रांति के बलिदानियों की मूर्ति का अनावरण समारोह में देखा गया था जहां मोनू पटेल ने हिंदू हृदय सम्राट कहे जाने वाले तेलांगना विधायक टी राजा का सम्मान किया था उसके बाद अचानक मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल के निधन की खबर मिलने से पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई.
आज नम आंखों से मोनी पटेल का अंतिम संस्कार किया गया वही डॉक्टर का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि आखिर मोनू पटेल के मौत का कारण क्या है वही मोनू पटेल की अंतिम यात्रा में फिल्म जगत से आशुतोष राणा विधायक संजय शर्मा विधायक एनपी प्रजापति सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.मोनू पटेल की अंत्येष्टि केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल के पुत्र ने की इस दौरान पूरे समय केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल नम आंखों से लोगों से मिलते रहे.