2 लड़कियों की ट्रेन से रन ओवर होने से हुई मौत
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सस्तरा में रेलवे ट्रैक में ट्रेन से रन ओवर होने से दो लड़कियों की मौत का मामला सामने आया है.मिली जानकारी के अनुसार आज 1 मई की शाम दोनों बच्चियां खुले में शौच के लिए रेलवे ट्रैक के आसपास गई हुई थी. तभी यह घटना घटित हुई है.घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में जहां मातम का माहौल है.वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नौरोजाबाद पुलिस सहित रेलवे बल मौके पर पहुंच चुका है.कार्यवाही जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना में अंजू कोल पिता रामकिशोर कोल उम्र14 वर्ष लगभग एवं पारो कोल पिता लक्ष्मी कोल उम्र 12 वर्ष लगभग की मौत हुई है.
आपको बता दें की ग्राम पंचायत सस्तरा जनपद पंचायत करकेली की एक ग्राम पंचायत है. पंचायत सचिव गौरव श्रीवास्तव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है बीते 1 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया था.जिन दावों की पोल आज इस घटना से खुल गई है.जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोकते हुए पंचायत कर्मचारियों के द्वारा वाहवाही लूटने के लिए कागजों में कूट रचना करके ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करवा लिया गया है.और जो शौचालय बने भी गए हैंवह इतने गुणवत्ता विहीन हैं की कुछ ही महीना के बाद में उपयोग के बाहर हो गए हैं. यदि पंचायत में बनाए गए शौचायलयों को भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ाया गया होता और ग्राम पंचायत वास्तविक रूप से ओडीएफ घोषित हुई होती.तो आज यह हृदय विदारक घटना घटित नहीं हो पाती.