मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
अज्ञात कारणों से लगी आग घर का सामान जलकर हुआ ख़ाक तहसीलदार पहुचीं मौके पर
उमरिया जिले के करकेली तहसील अंतर्गत ग्राम कौड़िया कोरिया 63 में आज सुबह-सुबह एक खपरैल मकान को भीषण आग अपनी चपेट में ले लिया.अज्ञात कारणों से लगी आग कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर ली.और देखते ही देखते घर का पूरा सामान जल कर खाक हो गया.
करकेली तहसीलदार लक्ष्मी वर्मा ने बताया कि ग्राम कौड़िया 63 निवासी मुन्नी बाई पति स्व बिहारी सिंह के घर में अज्ञात कारणों से आग लगी है.घटना की सूचना मिलने के बाद में राजस्व अमले के साथ पहुच कर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद में हुए नुकसान का आकलन किया गया है.