उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज एक जंगली सूअर के द्वारा महिला को हमला कर गंभीर करने का मामला सामने आया है.दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के पनपथा बफर के वीट बटुरावाह के कक्ष क्रमांक पी एफ 629 के चंदवार डोंगरी मैं तेंदूपत्ता तोड़ने गई ग्राम बरदौहा थाना इंदवार निवासी सुलिया बाई w/o मोतीलाल काछी को झाड़ियां में छिपे हुए जंगली सूअर ने हमला कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार जंगली सूअर की हमले से घायल महिला के पेट और हाथ में गंभीर चोट आई है.उक्त घायल महिला को शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए विभाग के द्वारा भर्ती कराया गया है.साथ ही मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला के बेटे को विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता राशि सहायता राशी प्रदान क्र दी गई है.