मध्य प्रदेशक्राइमस्टेट न्यूज

चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सास को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी दामाद पहुंचा सलाखों के पीछे 

सास की नृशंस हत्या का फरार आरोपी दामाद 48 घंटे में नौरोजाबाद, उमरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार : एडीजीपी द्वारा 30 हजार का इनाम था घोषित

नौरोजाबाद पुलिस ने सास के हत्यारे को 48 घंटे के अन्दर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है.आपको बता दें कि दिनांक 09/05/2024 को ग्राम जरहा में राजकुमारी गुप्ता उम्र 55 साल की उसके दामाद शंकर गुप्ता द्वारा चाकू जैसे हथियार से गंभीर चोट पहुँचाने से ईलाज के दौरान दिनांक 15/05/2024 को मृत्‍यु होने की घटना सामने आई थी. थाना नौरोजाबाद में दिनाक 16/05/2024 को अपराध क्र  247/2024 धारा 302 भादवि आरोपी शंकर गुप्ता, निवासी सिनेमा रोड बुढार के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी और फरार आरोपी शंकर गुप्ता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी शंकर गुप्‍ता की गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्ति को रूपये 30,000/-  ईनाम की उद्घोषणा एडीजीपी शहडोल ज़ोन डीसी सागर द्वारा की गई थी। 

चाकू से ताबड़तोड़ वार सास को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी दामाद पहुंचा सलाखों के पीछे 
Umaria Crime News

घटना स्थल का किया गया मुआयना

घटना की जानकरी मिलने के बाद  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन डी.सी. सागर, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित एवं थाना प्रभारी नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी के साथ घटना स्थल पहुँचे। घटनास्थल पहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपने पर्यवेक्षण में इस प्रकरण को विरल से विरलतम श्रेणी एवं जनमानस की आत्मा को झकझोर कर रखने वाला विभत्स प्रकृति का मानते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनुसंधान टीम को अपराध के अनुसंधान में वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍य एवं मृतिका के मृत्यु पूर्व कथन आदि के आधार पर सशक्त विवेचना करने के दिशा निर्देश दिये थे,

एसपी उमरिया ने गठित की टीम 

पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित के नेतृत्व में थाना नौरोजाबाद से टीम गठित करके आरोपी के सभी संभावित निवास स्थानों पर रातों रात दबिश दी गयी जो कि आरोपी बुढ़ार जिला शहडोल में अपने निवास पर छिपा मिला तथा रात का फायदा उठाकर भागने की फिराक में था जिसे पकड़कर उससे घटना के संबंध में पूछताछ की। 

आरोपी 48 घंटे में हुआ गिरफ्तार

आरोपी शंकर गुप्ता ने न सिर्फ घटना दिनांक को अपराध करना स्वीकार किया बल्कि घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल की जानकारी दी जिसे धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के मेमोरंडम लेख कर पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी को आज दिनांक 19.05.2024 को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। 

समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, उप निरीक्षक अमित पटेल, प्र आर 05 शीतल तिवारी, आर अमरीश, आर रोशन विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : कलयुगी दामाद ने सास को चाकू से मारकर किया लहूलुहान ईलाज के दौरान हुई मौत जानिए घटना का कारण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker