कमलनाथ ने कहा कांग्रेस का साथ मत देना तो फिर जनता को साथ किसका देना है ?
देवास के खातेगांव में कमलनाथ ने प्रेसवार्ता के बाद किया जनसभा को सम्बोधित, नर्मदा मैया की जय के लगाए नारे, ये कृषि क्षेत्र है, मैं किसानों को प्रणाम करता हूँ, मैं यहां आया हूँ खुशी है, नेमावर की घटना को किया याद, नेमावर में हुई थी 5 लोगों को मारकर शवों को जमीन में गाड़ने की बड़ी घटना,
संबोधन में बोले- 18 साल शिवराज सिंह की सरकार रही, आज ये बहना योजना की याद आयी, 18 साल उन्हें याद नही आई बहन की, ये झूट की मशीन है, रोज एक घोषणा करते है, घोषणा करें बिना इन्हें नींद नहीं आती,
सवा 3 लाख करोड़ कर्जा लिया, किसके लिए लिया,
क्या कर रहे है कर्जे का है, बड़े बड़े ठेके दिया, किसके नाम का कर्जा लिया आपके नाम का, ये सच्चाई आपको पहचाननी है,
खातेगांव में जैसी समस्या आयी वैसी कहीं नहीं आयी,
खालिस्तान की मांग की हो रही है, हम कहाँ घसीटे जा रहे है, बाबा साहब के संविधान की बात हम कर रहे है पूरा विश्व उसे फॉलो कर रहा है, आने वाली पीढ़ियों के लिए संविधान के आप रक्षक है,
15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी, हमने अपना लक्ष्य बनाया, कृषि क्षेत्र बढ़ाया, 1 लाख 13 हजार किसानों का कर्जा माफ किया, कृषि क्षेत्र में मजबूती आये ये कांग्रेस ने 15 महीनों में किया,
मध्यप्रदेश में क्यों नही आ रहे उद्योग लगाने वाले, मध्यप्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार, माफिया, मिलावट से है, क्यों आएगा कोई यहां, मैनें प्रयास किया है, बढ़ाने के लिए, नोजवानो के लिए सबसे बड़ी चुनोती है,
शिवराज सिंह से पूछना चाहता हूं आप जवाब देदे इतने साल का क्या किया। तरह तरह की बात करते है, रोजगार की बात नहीं करते, कृषि की नहीं बात करते है। मोदी जी भी यही करते है। राष्ट्रवाद का पाठ हमें पढ़ाने आये है। राष्ट्रवाद की बात हमसे करते है।
गेस सिलेंडर कितने में चाहिए 500 रुपये में, बहनों को 1500 दिया जाएगा, किसानों का कर्जा फिर माफ किया जाएगा, इसके लिए आपको संकल्प लेना होगा कमर टाइट करनी होगी, भविष्य आपके हाथ में है,
काँग्रेस का साथ मत देना, कमलनाथ का साथ मत देना, सच्चाई का साथ देना, सच्चाई आपके सामने है।